पुणे शहर के पूर्व विभाग कि प्रमुख माहेश्वरी संस्था,
कल्याणीनगर से लेकर लोणीकंद और उरुळीकांचन तक का कार्यक्षेत्र
YEARS OF UNITY
सामाजिक सांस्कृतिक, नैमित्तिक व्यवसायिक सभी इवेंट्स
Join For Planning and Execution
Join For Planning and Execution
सामूहिक अन्नकूट कार्यक्रम हमारी माहेश्वरी समाज की अस्मिता का एक बहोत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है| इश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करना, समाज को एकत्रित करना, और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना इन उद्द्येश्यो को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है|
अन्नकूट के कार्यक्रम में समाज के अग्रणी व्यक्तियों को मार्गदर्शन के लिए निमंत्रण दिया जाता है| समाज के युवा जेष्ठ और बालों को उनकी अलग अलग उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है, उर उनका सत्कार किया जाता है |
महेश नवमी उत्सव माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिन माना जाता है | पूर्व महेश्वरी परिवार माहेश्व नवमी उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाता है | समाज के प्रतोश्तित व्यक्तियों को बुलाकर उनके विचार सुमनों को समाज के सामने प्रस्तुत किया जाता है |
समाज के निर्माण दिवस को प्रतिवर्ष पूर्व माहेश्वरी परिवार बड़े हर्षोल्हास से मनाता है |
प्रति वर्ष समाज का क्रिकेट मिलन आयोजित किया जाता है | इस मिलन में समाज की और अनेक टीमो को खेलने दिया जाता है | पुरुष, महिला एवं बच्चे ऐसे टीमो का वर्गीकरण किया जाता है |
समाज की और से प्रति वर्ष संक्रांति मिलन एवं विविध गुणदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है |
इतिहास, सेहत, और सामाजिक एकत्रीकरण के लिए यहाँ पर समाज एकत्रित ट्रेक का आयोजन करते है |
हुरडा पार्टी और एग्रो टुरिसम के लिए प्रति वर्ष सभी लोग एकत्रित होते है |
वारी ये पुणे शहर की अद्भुत परंपरा है | इस परंपरा में वारकरीयों की सेवा के लिए पूरा समाज एकत्रित होता है|
सभी सेहत का भी ध्यान रख्खा जाता है आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर मेडिकल कैंप आयोजित किया जाता है |
छोटी तीज बड़ी तीज और बजबरस के उजवने अपने परिवार की और से किये जाते है|
सायंस पार्क विजिट, मुसियम विजिट, प्रदर्शनी विजिट, डब्बा पार्टी जैसी किड्स एक्टिविटी भी आयोजित की जाती है|