पूर्व माहेश्वरी परिवार, पुणे

आपणा लोग, आपणी रीत!!

आगामी कार्यक्रम

आनेवाले कार्याक्रमोकी ताजा लिस्ट 

सभी कार्यक्रम

पुणे पूर्व माहेश्वरी परिवार के सभी कार्यक्रम विस्तार मे 

कार्यशक्ती

ट्रस्ट , कार्यकारिणी, और अन्य सभी टीम मेम्बर्स. 

समाज संघटन यही मुख्य उद्देश्य

ABOUT US

पूर्व माहेश्वरी परिवार

पुणे शहर के पूर्व विभाग कि प्रमुख माहेश्वरी संस्था,
कल्याणीनगर से लेकर लोणीकंद और उरुळीकांचन तक का कार्यक्षेत्र

9+

YEARS OF UNITY

IMG-20191222-WA0034

पूर्व माहेश्वरी परिवार का सम्मान

पुणे जिल्हा माहेश्वरी प्रगति मंडल (जिल्हा सभा) आयोजित
और बालकिशन नागनाथ बजाज चेरिटेबल फाउंडेशन पुरस्कृत

स्व. बालकिशनजी बजाज पुरस्कार २०२३ से
आज पूर्व माहेश्वरी परिवार, पूणे को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार का स्वरूप
पुरस्कार ,सम्मान चिन्ह और रु.११,०००/- की नगद राशि

यह कार्यक्रम आज (१८ मार्च 23 को) महेश सांस्कृतिक भवन, बीबेवाडी में संपन्न हुआ और आप सभी की और से यह पुरस्कार सस्थापक अध्यक्ष श्री. रामप्रसादजी जाजू, अध्यक्ष श्री.सत्यनायणजी दाड ,सचिव‌ श्री. महेशजी बालदी, श्री. राहुलजी बजाज, श्री. प्रसादजी धूत, श्री. स्वागतजी दरक, श्री. कपिलजी बियानी, श्री. गणेशजी सारडा ने स्वीकार किया।

(यह पुरस्कार पुणे जील्हा की 30 सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले माहेश्वरी संस्थाओं मे से ‍दिया जाता है ,)

Recent Events

Explore Our Events

सामाजिक सांस्कृतिक, नैमित्तिक व्यवसायिक सभी इवेंट्स 

Heath and Fitness

स्पोर्ट्स डे इवेंट

Entries Closed

खिलाडी

१००

Goals:

१००

Cultural

महेश नवमी

Join For Planning and Execution

Current Status

300

Expected Presenty

500

Fun and Togetherness

ट्रेक - बारीश का सीजन

Join For Planning and Execution

Registartions

15

Max Registrations

150

Recent Events

Our Events

सामूहिक अन्नकूट कार्यक्रम

सामूहिक अन्नकूट कार्यक्रम हमारी माहेश्वरी समाज की अस्मिता का एक बहोत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है| इश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करना, समाज को एकत्रित करना, और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना इन उद्द्येश्यो को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है|

अन्नकूट के कार्यक्रम में समाज के अग्रणी व्यक्तियों को मार्गदर्शन के लिए निमंत्रण दिया जाता है| समाज के युवा जेष्ठ और बालों को उनकी अलग अलग उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है, उर उनका सत्कार किया जाता है | 

महेश नवमी उत्सव

महेश नवमी उत्सव माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिन माना जाता है | पूर्व महेश्वरी परिवार माहेश्व नवमी उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाता है | समाज के प्रतोश्तित व्यक्तियों को बुलाकर उनके विचार सुमनों को समाज के सामने प्रस्तुत किया जाता है | 

समाज के निर्माण दिवस को प्रतिवर्ष पूर्व माहेश्वरी परिवार बड़े हर्षोल्हास से मनाता है | 

वार्षिक क्रीडा मिलन (बॉक्स क्रिकेट)-२०२४

प्रति वर्ष समाज का क्रिकेट मिलन आयोजित किया जाता है | इस मिलन में समाज की और अनेक टीमो को खेलने दिया जाता है | पुरुष, महिला एवं बच्चे ऐसे टीमो का वर्गीकरण किया जाता है | 

संक्रांति मिलन

समाज की और से प्रति वर्ष संक्रांति मिलन एवं विविध गुणदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है |

ट्रेक

इतिहास, सेहत, और सामाजिक एकत्रीकरण के लिए यहाँ पर समाज एकत्रित ट्रेक का आयोजन करते है | 

हुरडा पार्टी मिलन

हुरडा पार्टी और एग्रो टुरिसम के लिए प्रति वर्ष सभी लोग एकत्रित होते है | 

वारी सेवा

वारी ये पुणे शहर की अद्भुत परंपरा है | इस परंपरा में वारकरीयों की सेवा के लिए पूरा समाज एकत्रित होता है| 

मेडिकल कैंप

सभी सेहत का भी ध्यान रख्खा जाता है आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर मेडिकल कैंप आयोजित किया जाता है |

उजावना

छोटी तीज बड़ी तीज और बजबरस के उजवने अपने परिवार की और से किये जाते है| 

किड्स एक्टिविटी

सायंस पार्क विजिट, मुसियम विजिट, प्रदर्शनी विजिट, डब्बा पार्टी जैसी किड्स एक्टिविटी भी आयोजित की जाती है| 

X