Events

सामूहिक अन्नकूट कार्यक्रम

सामूहिक अन्नकूट कार्यक्रम हमारी माहेश्वरी समाज की अस्मिता का एक बहोत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है| इश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करना, समाज को एकत्रित करना, और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना इन उद्द्येश्यो को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है|

अन्नकूट के कार्यक्रम में समाज के अग्रणी व्यक्तियों को मार्गदर्शन के लिए निमंत्रण दिया जाता है| समाज के युवा जेष्ठ और बालों को उनकी अलग अलग उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है, उर उनका सत्कार किया जाता है | 

महेश नवमी उत्सव

महेश नवमी उत्सव माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिन माना जाता है | पूर्व महेश्वरी परिवार माहेश्व नवमी उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाता है | समाज के प्रतोश्तित व्यक्तियों को बुलाकर उनके विचार सुमनों को समाज के सामने प्रस्तुत किया जाता है | 

समाज के निर्माण दिवस को प्रतिवर्ष पूर्व माहेश्वरी परिवार बड़े हर्षोल्हास से मनाता है | 

वार्षिक क्रीडा मिलन (बॉक्स क्रिकेट)-२०२४

प्रति वर्ष समाज का क्रिकेट मिलन आयोजित किया जाता है | इस मिलन में समाज की और अनेक टीमो को खेलने दिया जाता है | पुरुष, महिला एवं बच्चे ऐसे टीमो का वर्गीकरण किया जाता है | 

संक्रांति मिलन

समाज की और से प्रति वर्ष संक्रांति मिलन एवं विविध गुणदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है |

ट्रेक

इतिहास, सेहत, और सामाजिक एकत्रीकरण के लिए यहाँ पर समाज एकत्रित ट्रेक का आयोजन करते है | 

हुरडा पार्टी मिलन

हुरडा पार्टी और एग्रो टुरिसम के लिए प्रति वर्ष सभी लोग एकत्रित होते है | 

वारी सेवा

वारी ये पुणे शहर की अद्भुत परंपरा है | इस परंपरा में वारकरीयों की सेवा के लिए पूरा समाज एकत्रित होता है| 

मेडिकल कैंप

सभी सेहत का भी ध्यान रख्खा जाता है आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर मेडिकल कैंप आयोजित किया जाता है |

उजावना

छोटी तीज बड़ी तीज और बजबरस के उजवने अपने परिवार की और से किये जाते है| 

किड्स एक्टिविटी

सायंस पार्क विजिट, मुसियम विजिट, प्रदर्शनी विजिट, डब्बा पार्टी जैसी किड्स एक्टिविटी भी आयोजित की जाती है|